भारत ने एएफसी अंडर20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया
भारत ने एएफसी अंडर20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया
यांगून (म्यांमार), आठ अगस्त (भाषा) कप्तान शुभांगी सिंह और सुलांजना राउल के दो-दो गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे ग्रुप डी मैच में तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया।
थुवुन्ना स्टेडियम में शुभांगी ने सातवें और 42वें मिनट में जबकि सुलांजना ने 38वें और 90+4वें मिनट में गोल किये। इनके अलावा सिबानी देवी नोंगमेइकपम (14वें), थोइबिसना चानू तोइजाम (35वें) और पूजा (65वें) ने एक-एक गोल किया।
इस जीत से भारतीय टीम चार अंकों और सात के गोल अंतर के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गई है।
मेजबान म्यांमार ने दिन की शुरुआत में इंडोनेशिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था। वह चार अंकों और पांच के गोल अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है।
पहले मैच में इंडोनेशिया के खिलाफ निराशाजनक ड्रॉ के बाद भारत तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए उत्सुक था।
टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाये रखते हुए प्रभावशाली जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



