पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 105 रन से हराया
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 105 रन से हराया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ और पचास ओवरों के बजाए 43 ओवर का खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहाणे और कोहली की शानदार पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 310 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 205 रन ही बना सकी. भारत की ओर से पारी शुरू करने आए अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाए जबकि साथी ओपनर शिखर धवन ने अर्धशतक पूरा किया.

Facebook



