भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

  •  
  • Publish Date - July 1, 2017 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स नॉर्थ साउंड स्टेडियम में खेले गए. तीसरे वनडे मैच में 93 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 251 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 252 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रन ही ऑल आउट हो गई और भारत ये मैच 93 रनों से जीत गया. 

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं रोमैन पॉवेल ने 30 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. मुश्किल हालत में 78 रनों की बेहतरीन पारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

शीर्ष 5 समाचार