भारत ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीव स्वीप किया, प्रीति पाल को 100 मीटर में रजत

भारत ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीव स्वीप किया, प्रीति पाल को 100 मीटर में रजत

भारत ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीव स्वीप किया, प्रीति पाल को 100 मीटर में रजत
Modified Date: March 11, 2025 / 11:16 pm IST
Published Date: March 11, 2025 11:16 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारत ने विश्व पैरा ग्रां प्री एथलेटिकस प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया जब सागर ने मंगलवार को यहां 34.84 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

भारत के बालाजी राजेंद्रन ने इसी स्पर्धा में 26.98 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता जबकि जनक सिंह हरसाना ने 25.13 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में टी35, टी36, टी38 और टी44 सामूहित वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की रियानोन क्लार्क ने 13.14 सेकेंड के समय से खिताब जीता। भारत की प्रीति पाल ने 14.85 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया।

 ⁠

ब्राजील के जोफरसन मारिन्हो डी ओलिवेरा ने पुरुषों की 100 मीटर टी11 और टी12 श्रेणी में 11.17 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत ने विशु और प्रगतिश्वर राजा मूर्ति ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किए।

पुरुषों की 100 मीटर टी13 स्पर्धा में बोत्सवाना के बोस मोकगवती ने 11.55 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने एडविन मासुगे को मामूली अंतर से पछाड़ा 11.57 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता। भारत के मीत हरेशकुमार तधानी ने 11.63 सेकेंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की 100 मीटर टी35 में तटस्थ पैरा एथलीट के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे दिमित्री सफ्रोनोव ने 12.08 सेकेंड में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि ओमान के राहा अल हरासी ने पुरुषों की 100 मीटर टी36 में 12.53 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

भारत ने पुरुषों की 100 मीटर टी44 श्रेणी में दबदबा बनाया जिसमें मीत भारतभा पटेल ने 12.67 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता। अबाबिल अली ने 13.81 सेकेंड के समय से रजत और मलेशिया के इवान जोविक सुआन ने 13.84 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की संयुक्त 100 मीटर टी63 और टी64 श्रेणियों में तटस्थ पैरा एथलीट पेट्र मिखालकोव ने 11.56 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में