भारत ने सलामी बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन इंग्लैंड ने बढ़त 104 रन की

भारत ने सलामी बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन इंग्लैंड ने बढ़त 104 रन की

भारत ने सलामी बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन इंग्लैंड ने बढ़त 104 रन की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: August 26, 2021 6:23 pm IST

लीड्स, 26 अगस्त (भाषा) भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये इतना काफी नहीं था जिससे मेजबान टीम ने गुरूवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक अपनी बढ़त 104 रन की कर ली।

इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाये 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े जिससे लंच तक पहली पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 182 रन हो गया। भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गयी थी।

मोहम्मद शमी भारत के चारों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे, बाकी अन्य को लगातार दूसरे दिन सीम या स्विंग मूवमेंट का फायदा नहीं मिला।

 ⁠

शमी ने ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (153 गेंद में 61 रन) को बोल्ड किया। शमी की शानदार गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर यह दनदनाते हुए उनके ऑफ स्टंप उखाड़ गयी।

इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की भागीदारी का अंत हुआ।

भारत को दूसरा विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलाया जिन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन) को बोल्ड किया।

बायें हाथ के स्पिनर ने अपनी खूबसूरत गेंद पर क्रीज पर जमे हुए हमीद का बड़ा विकेट झटका।

तीन साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे डेविड मलान अच्छी लय में दिख रहे हैं और 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ फार्म में चल रहे कप्तान जो रूट 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इन दोनों झटकों के बावजूद भारत को मैच में वापसी के लिये कुछ विशेष करने का प्रयास करना होगा।

भारत के लिये सुबह के सत्र में इशांत शर्मा ने गेंदबाजी शुरू की, हालांकि वह पिच पर सही लाइन एवं लेंथ हासिल करने में जूझते दिखे।

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण स्विंग के बजाय सीम पर ज्यादा निर्भर करता है लेकिन वे पिच से ज्यादा मूवमेंट हासिल नहीं कर सके।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में