भारत एशियाई स्नूकर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

भारत एशियाई स्नूकर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

भारत एशियाई स्नूकर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
Modified Date: June 27, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: June 27, 2025 9:50 pm IST

कोलंबो, 27 जून (भाषा) कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी की अगुआई में भारत ने शुक्रवार को यहां कतर पर 3-0 की जीत से एशियाई स्नूकर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आडवाणी ने पूर्व विश्व चैंपियन अली अल ओबेदिली को 62-24 से हराकर लय बनाई।

विश्व खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता ने फिर बशर अब्दुल माजिद पर दूसरे सिंगल में 115-5 से जीत दर्जकर 2-0 से बढ़त दिलाई।

 ⁠

युगल में आडवाणी और ब्रिजेश दमानी ने मिलकर अल ओबेदिली और माजिद को 72-5 से शिकस्त दी।

अब भारत का सामना हांगकांग-1 और बहरीन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में