भारत घुड़सवारी इवेंटिंग जंपिंग टीम और व्यक्तिगत वर्ग में आखिरी स्थान पर

भारत घुड़सवारी इवेंटिंग जंपिंग टीम और व्यक्तिगत वर्ग में आखिरी स्थान पर

भारत घुड़सवारी इवेंटिंग जंपिंग टीम और व्यक्तिगत वर्ग में आखिरी स्थान पर
Modified Date: October 2, 2023 / 09:01 am IST
Published Date: October 2, 2023 9:01 am IST

हांगझोउ, दो अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय घुड़सवारों ने एशियाई खेलों में सोमवार को टीम और व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया और आखिरी स्थान पर रहे ।

कुल 1077 . 20 पेनल्टी अंक के साथ भारतीय टीम पांचवें और आखिरी स्थान पर रही । चीन ने 86 . 80 पेनल्टी अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

जापान ( 92.70 ) को रजत और थाईलैंड (93 . 90 ) को कांस्य पदक मिला ।

 ⁠

भारतीय टीम में विकास कुमार, अपूर्व दाभाडे और आशीष लिमये थे । आशीष शनिवार को क्रॉसकंट्री में दो जंप चूकने के कारण बाहर हो गए थे ।

व्यक्तिगत वर्ग में विकास मामूली अंतर से शीर्ष तीन में जगह बनाने से चूके और चौथे स्थान पर रहे । उन पर ड्रेसेज में 32 . 40 और क्रॉसकंट्री में 8 . 80 पेनल्टी अंक लगे ।

दाभाडे 12वें स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में