चीन से हारकर भारत एशिया महिला हैंडबॉल में छठे स्थान पर रहा

चीन से हारकर भारत एशिया महिला हैंडबॉल में छठे स्थान पर रहा

चीन से हारकर भारत एशिया महिला हैंडबॉल में छठे स्थान पर रहा
Modified Date: December 10, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: December 10, 2024 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारत मंगलवार को एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (एडब्ल्यूएचसी) में 10 बार की रजत पदक विजेता चीन से 30-41 से हारकर छठे स्थान पर रहा।

यह भारत का प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत ने पांचवें-छठे स्थान के प्ले ऑफ मैच में चीन की मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला हार गया।

 ⁠

जापान ने रोमांचक फाइनल में मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। मध्यांतर तक 9-12 से पिछड़ने के बाद जापान ने 25-24 से जीत दर्ज की।

जापान ने दक्षिण कोरिया के लगातार सात चैंपियनशिप जीतने के सिलसिले को तोड़ते हुए अपना दूसरा खिताब जीता।

भारत की मेनिका पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।

मेनिका ने कहा, ‘‘यह पहली बार था जब भारत ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की। अपने प्रशंसकों के सामने खेलने का हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा। लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य पदक जीतना था और उन उम्मीदों के हिसाब से हम पीछे रह गए। हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले अवसर का इंतजार करेंगे।’’

इससे पहले कजाखस्तान ने तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में ईरान पर 28-22 से जीत हासिल करके टूर्नामेंट में अपना दूसरा कांस्य पदक जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में