भारत के पास इंग्लैंड को उसकी मांद में हराने का ‘बराबरी’ का मौका: इयान चैपल

भारत के पास इंग्लैंड को उसकी मांद में हराने का ‘बराबरी’ का मौका: इयान चैपल

भारत के पास इंग्लैंड को उसकी मांद में हराने का ‘बराबरी’ का मौका: इयान चैपल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 4, 2021 9:21 am IST

मेलबर्न, चार जुलाई (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल को लगता है कि शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते भारत के पास आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का ‘बराबरी’ का मौका है।

उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवा दिया हो लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल के वर्षों में काफी बेहतरीन हुई है जिससे वह बीते समय की वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘हाल के वर्षों में भारतीय टीम तेज गेंदबाजी करने वाली कुशल टीमों की श्रेणी में शामिल हो गयी है। इसके परिणामस्वरूप ही उसने आस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची। और अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराने का बराबरी का मौका है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई के निश्चित रूप से अपने ही फायदे हैं। ’’

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि भारत के लिये मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और उन्हें वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी चौकड़ी के समान निर्भीक करार दिया।

चैपल ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। न्यूजीलैंड के आक्रमण का प्रभाव ऐसा था कि इसकी तुलना वेस्टइंडीज की 1970 से 1990 दशक की तेज गेंदबाजी चौकड़ी से होने लगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में