Paris Olympics Day 2 Schedule: ओलंपिक में भारत को आज मेडल मिलने की उम्मीद, ये खिलाड़ी पहुंची फाइनल में, सिंधू और निकहत भी रहेंगी नजरें
ओलंपिक में भारत को आज मेडल मिलने की उम्मीद, ये खिलाड़ी पहुंची फाइनल में, India is expected to win a medal in Paris Olympics today, these players reached the final
Paris Olympics Day 2 Schedule
पेरिसः Paris Olympics Day 2 Schedule: पेरिस ओलंपिक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक की उम्मीद बरकरार रखी है, जबकि भारत ने 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल और राइफल मिश्रित टीम इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया और इन दोनों वर्ग में कोई भारतीय निशानेबाज फाइनल में भी जगह नहीं बना सका। अब रविवार को मनु से पहले पदक की उम्मीद रहेगी, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और निकहत जरीन भी दूसरे दिन से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
मनु पहली बार फाइनल में
Paris Olympics Day 2 Schedule आत्मविश्वास से भरी मनु भाकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक खेलों में भारत के अन्य निशानेबाजों की खराब शुरुआत को पीछे छोड़कर 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। भाकर ने क्वालिफिकेशन में 580 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें हंगरी की निशानेबाज वेरोनिका मेजर 582 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। अब आठ निशानेबाजों के फाइनल में मनु से पदक की उम्मीद रहेगी।
तीसरे पदक के लिए अभियान शुरू करेंगी सिंधू
महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक और टोक्यो 2020 में पदक जीते थे। अब उनसे लगातार तीसरी बार इन खेलों में पदक जीतने की आस रहेगी। सिंधू मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
पेरिस ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है…
निशानेबाजी
– महिला10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन (दोपहर 12:45 बजे)
– पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता (दोपहर 2:45 बजे)
– महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर (दोपहर 3:30 बजे)
बैडमिंटन
– महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (दोपहर 12:50 बजे से)
– पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (रात आठ बजे से)
रोइंग
– पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार (दोपहर 1:18 बजे)
टेबल टेनिस
– महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (दोपहर 12:15 बजे से)
– महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (दोपहर 12:15 बजे से)
– पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (दोपहर 3:00 बजे से)
तैराकी
– पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज (दोपहर 3:16 बजे से)
– महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु (दोपहर 3:30 बजे से)
मुक्केबाजी
– निकहत जरीन महिला 50 किग्रा (दोपहर 3:50 बजे से)
तीरंदाजी
– महिला टीम क्वार्टर फाइनल : अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी (शाम 5:45 बजे से)
– महिला टीम सेमीफाइनल: (क्वालिफाई करने पर) शाम 7:17 बजे से
– महिला टीम पदक चरण के मैच: (क्वालिफाई करने पर) रात 8:18 बजे से

Facebook



