सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर

सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर

सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर
Modified Date: January 23, 2024 / 07:23 pm IST
Published Date: January 23, 2024 7:23 pm IST

अल खोर (कतर), 23 जनवरी ( भाषा ) भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0 . 1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

स्थानापन्न खिलाड़ी उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा है ।

भारत चार टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा ।

 ⁠

भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था । भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ चार टीमों ने इसमें भाग लिया था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में