सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर

सीरिया से आखिरी ग्रुप मैच में हारकर भारत एशियाई कप से बाहर

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 07:23 PM IST

अल खोर (कतर), 23 जनवरी ( भाषा ) भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0 . 1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

स्थानापन्न खिलाड़ी उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा है ।

भारत चार टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा ।

भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था । भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ चार टीमों ने इसमें भाग लिया था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द