एशियाई जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पाक से हारा भारत

एशियाई जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पाक से हारा भारत

एशियाई जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पाक से हारा भारत
Modified Date: February 12, 2023 / 05:41 pm IST
Published Date: February 12, 2023 5:41 pm IST

चेन्नई, 12 फरवरी (भाषा) भारतीय टीम रविवार को यहां 21वीं एशियाई जूनियर टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप 2023 के पुरूष वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान से 0-2 से हार गयी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त पाकिस्तान और दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के बीच इस मुकाबले में नूर जमां और मोहम्मद हमजा खान ने पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई।

जमां को जहां कृष्णा मिश्रा को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, वहीं हमजा ने पार्थ अंबानी को सीधे गेम में हराया।

 ⁠

जमां ने मिश्रा को 12-10, 9-11, 13-11, 11-9 से जबकि हमजा ने पार्थ अंबानी को 11-7, 11-5, 11-4 से हराया।

महिला वर्ग के फाइनल में मलेशिया ने हांगकांग को 2-0 से पराजित किया। भारत और जापान को इस वर्ग में कांस्य पदक मिला।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में