Women’s World Cup IND vs ENG: भारत चार रन से हारा, महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Women's World Cup: भारत चार रन से हारा, इंग्लैंड महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 11:39 PM IST

Women's World Cup IND vs ENG

HIGHLIGHTS
  • मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) बनाए
  • भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की
  • अंतिम 10 ओवरों में पांच विकेट

इंदौर: Women’s World Cup IND vs ENG, भारतीय महिला टीम को स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों के बावजूद रविवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड से चार रन से हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी हार थी जबकि इंग्लैंड ने इस जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इंग्लैंड इस तरह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल हो गया।

वहीं भारत की यह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से पराजय के बाद लगातार तीसरी हार थी। इससे भारत अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है और उसे अंतिम सेमीफाइनल स्थान हासिल करने के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। बृहस्पतिवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भरोसेमंद बल्लेबाज नाइट के शतक और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद इंग्लैंड की टीम शानदार शुरूआत के बावजूद आठ विकेट पर 288 रन ही बना सकी।

मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) बनाए

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आ सका। टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 284 रन बनाकर हार गई। ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 51 रन देकर चार विकेट झटककर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्धशतक जड़ा। लेकिन अपने हरफनमौला के प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं।

भारत को 53 गेंद में 55 रन बनाने थे और टीम ऐसी स्थिति में थी जब उसे अंतिम ओवर में 14 रन की दरकार थी लेकिन इंग्लैंड ने संयम बनाए रखा जबकि स्नेह राणा (नाबाद 10 रन) और अमनजोत कौर (नाबाद 18 रन) टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं।

भारतीय टीम ने 10वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (06 रन) और हरलीन देओल (24 रन) के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत (70 गेंद, 10 चौके) और मंधाना (94 गेंद, आठ चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 122 गेंद में 125 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर पारी को संभाला।

पर इंग्लैंड की कप्तान नटाली साइवर ब्रंट ने हरमनप्रीत को बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़ी लैंब के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी का अंत किया।

मंधाना ने फिर जिम्मेदारी से खेलते हुए दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिए 66 गेंद में 67 रन की भागीदारी की लेकिन लिन्से स्मिथ का शिकार हो गईं।

ऐसा लग रहा था कि दीप्ति टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देंगी लेकिन वह अर्धशतक पूरा करते हुए आउट हो गईं। उनके जाने के कुछ ही देर बाद रिचा घोष को भी इंग्लैंड ने पवेलियन पहुंचा दिया।

इससे पहले अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही नाइट ने तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 91 गेंद खेलीं और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने अपना तीसरा वनडे शतक और महिला वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की

वहीं भारत के लिए भी भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कप्तान हरमनप्रीत ने जब भी विकेट झटकने के लिए दीप्ति की लगाया तो यह अनुभवी ऑफ स्पिनर भरोसे पर खरी उतरी। उन्होंने 51 रन देकर चार विकेट लिए जो किसी वनडे विश्व कप मैच में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कप्तान ने दीप्ति को 16वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं कराई। दीप्ति ने 16वें ओवर में टैमी ब्यूमोंट (22) को आउट कर अपना 150वां विकेट लिया और फिर एमी को भी आउट किया। दीप्ति ने पारी के अंत में एम्मा लैम्ब (11) और एलिस कैप्सी (02) को आउट करके इंग्लैंड की रन गति पर लगाम कसने में मदद की। नाइट ने शानदार स्ट्राइक रोटेट की और कप्तान साइवर-ब्रंट (38) के साथ 106 गेंद में 113 रन की साझेदारी की।

दोनों आसानी से बाउंड्री लगाईं जिससे इंग्लैंड मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा था। इससे पहले सलामी बल्लेबाज और ब्यूमोंट ने इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती 10 ओवर सफलतापूर्वक खेले और पहले विकेट के लिए 77 रन साझेदारी की। लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (68 रन देकर दो विकेट) ने साइवर-ब्रंट को आउट किया और इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी दबाव में बिखर गई।

अंतिम 10 ओवरों में पांच विकेट

45वें ओवर में स्नेह राणा के सटीक थ्रो पर नाइट के रन आउट होने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं। इसके बाद से भारत पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी हो गया और अंतिम 10 ओवरों में पांच विकेट गंवाने से उनके मध्यक्रम की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हो गईं।

read more:  Smriti Mandhana: क्रिकेटर स्मृति मंधाना बनेगी इंदौर की बहू, इस सिंगर संग सालों से चल रही डेटिंग, जानें कौन है ये शख्स 

read more: Furniture Store Fire in Katni: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आसपास के इलाके में मची अफरातफरी, आग बुझाने में लगी दमकल की टीम