भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जरूर जीतना चाहिए, ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा: गांगुली
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जरूर जीतना चाहिए, ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा: गांगुली
कोलकाता, 21 जून (भाषा) भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत के बाद जीत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि ऐसे मौके उन्हें हर रोज नहीं मिलेंगे।
भारत ने यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए।
गांगुली को लगता है कि पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाने के बाद भारत 600 रन का आंकड़ा छूने की स्थिति में था ।
गांगुली ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हेडिंग्ले इतना सूखा रहेगा। लेकिन अगर वे (भारत) 600 रन बना लेते हैं तो गेंद को थोड़ा असमान उछाल मिलेगा। भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए। उन्हें यह मौका फिर नहीं मिलेगा।’’
लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।
गांगुली ने कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप को तरजीह देते।
गांगुली ने कहा, ‘‘कुलदीप धीरे-धीरे खेलेंगे। यह एक लंबी श्रृंखला है। मैं अर्श को खिलाता क्योंकि उनका कोण अलग है (बाएं हाथ का गेंदबाज होने के कारण)। लेकिन कोई बात नहीं। टीम ठीक है ।’’
उन्होंने यह भी कहा कि रविंद्र जडेजा को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि वह आमतौर पर विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते हैं।
इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों की तुलना में अब अलग तरह का गेंदबाजी आक्रमण है।
क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोश टंग कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पहले टेस्ट में मेजबान टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
गांगुली ने कहा, ‘‘असल में उन्होंने काफी शॉर्ट गेंदबाजी की। कल आधे समय वे शुभमन गिल को केवल शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोई बात नहीं। वे सीखेंगे। यह सिर्फ पहला टेस्ट है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि भारत 3-1 से श्रृंखला जीतेगा, गांगुली ने कहा, ‘‘यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



