MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: India Pakistan Match Asia Cup 2025 News आगामी दिनों एशिया कप 2025 का आयोजन होना है, जिसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस प्रतियोगिता में भारत—पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। वहीं, दूसरी ओर खबर आ रही है कि पाकिस्तान हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 के लिए भारत आने से इंकार कर दिया है। बता दें कि एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भारत कर रही है।
India Pakistan Match Asia Cup 2025 News मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी हॉकी टीम ने भारत आकर एशिया कप का मैच खेलने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद अब भारतीय टीम का ये मैच बांग्लादेश के साथ होगा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर लगातार अलोचना हो रही है। इतना ही नहीं ग्लोबल क्रिकेट लीग में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इंकार कर दिया था।
🚨 BIG BREAKING 🚨
– The Pakistan 🇵🇰 Men’s Hockey Team refuses to travel to India 🇮🇳 for the upcoming Hockey Asia Cup 2025 🧐
– India is the host nation & now Bangladesh 🇧🇩 has replaced Pakistan for the Asia Cup 👏🏻
– What’s your take on this 🤔pic.twitter.com/Eqb3IPMivp
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 17, 2025
वहीं, दूसरी ओर एशिया कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के T20I स्क्वॉड में बाबर और रिजवान की अनदेखी जारी रही, लेकिन जिन वरिष्ठ खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ-साथ फखर जमन और खुशदिल शाह जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं। स्टार विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। चयनकर्ताओं ने हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम जैसे युवा नामों पर भी भरोसा जताया है।
Read More: UP Suicide News: पीएसी सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।