T20 World Cup IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबला, टिकटों की बिक्री शुरू होते ही ठप हुई वेबसाइट
India-Pakistan T20 World Cup: एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के लॉगिन करने और टिकट खरीदने की कोशिशों के कारण वेबसाइट के सर्वर दबाव नहीं झेल पाए और ठप हो गए।
image source: al jareera
- अचानक बहुत बढ़ गया वेबसाइट पर ट्रैफिक
- 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
- बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट ‘बुकमायशो’ ठप
नयी दिल्ली: भारत–पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट ‘बुकमायशो’ ठप ( क्रैश) हो गई। पुरुषों के टी20 विश्व कप के लिए टिकटों की दूसरी चरण की बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कोलंबो में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर भारी मांग उमड़ पड़ी। (T20 World Cup IND vs PAK) भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।
अचानक बहुत बढ़ गया वेबसाइट पर ट्रैफिक
इस चरण में भारत–पाकिस्तान मुकाबले के टिकट शामिल किए गए थे, जिसके चलते वेबसाइट पर ट्रैफिक अचानक बहुत बढ़ गया। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के लॉगिन करने और टिकट खरीदने की कोशिशों के कारण वेबसाइट के सर्वर दबाव नहीं झेल पाए और ठप हो गए।
15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
सूत्र ने बताया,‘‘ कई उपयोगकर्ताओं ने लेनदेन विफल होने और लंबे समय तक इंतजार की शिकायत की। एक साथ आने वाली अत्यधिक रिक्वेस्ट्स की वजह से सर्वर क्रैश हो गए।” भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।
बता दें कि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में होना है। जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया है। जैसे ही टिकट उपलब्ध हुए, एक साथ टिकट खरीदने की कोशिश की, इसके कारण वेबसाइट पर लॉगिन फेल होने, पेज लोड न होने और भुगतान अटकने जैसी समस्याएं सामने आईं।
दरअसल, एक साथ लाखों रिक्वेस्ट आने से प्लेटफॉर्म के सर्वर ओवरलोड हो गए। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उन्हें लंबे समय तक वेटिंग क्यू में रखा गया, जबकि कुछ के पैसे कट गए लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ। BookMyShow से जुड़े एक सूत्र ने PTI से कहा- एक साथ अत्यधिक संख्या में लॉगिन और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट आने से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई। बाद में कंपनी ने एक्स पर भी इस लेकर सफाई दी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Samvida Teachers Regularization News: नए साल पर संविदा टीचर्स को किया जाएगा नियमित!.. मिलेगी महंगाई भत्ते, पेंशन की सुविधा!.. पढ़ें शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी
- TCS Firing Employees: हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, पिछले साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, ये बड़ी वजह आई सामने…
- Sarkari Naukari Latest News: प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली हैं भर्तियां, 1000+ सरकारी पदों पर बहाली, जानिए कौन-कौन से विभाग शामिल

Facebook


