भारत के पवन सिंह आईएसएसएफ जज समिति के लिए फिर से चुने गये

भारत के पवन सिंह आईएसएसएफ जज समिति के लिए फिर से चुने गये

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

पुणे, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के महासचिव पवन सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के जज समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुने गए हैं।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण इसका फैसला ऑनलाइन मतदान से हुआ, जिसमें उन्हें 75 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। उनका चयन सात सदस्यीय समिति में दो साल के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए हुआ है।

इस समिति में जगह पाने वाले पवन सिंह इकलौते भारतीय है। इस तरह तोक्यो ओलंपिक के जूरी सदस्य में जगह बनाने वाले वह पहले भारतीय है।

सिंह ने कहा, ‘‘ मैं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी समुदाय, विशेष रूप से आईएसएसएफ के प्रशासनिक परिषद के सदस्यों का मुझ पर विश्वास जताने और पिछले कार्यकाल में किए गए मेरे ईमानदार प्रयासों को स्वीकार करने के लिए आभारी हूं।’’

जज समिति की जिम्मेदारी निशानेबाजी में नियमों के एकसमान बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय जजों के लिए दिशा निर्देश जारी करना है।

भाषा आनन्द पंत

पंत