पेरिस ओलंपिक में नौवे दिन भारत का कार्यक्रम
पेरिस ओलंपिक में नौवे दिन भारत का कार्यक्रम
पेरिस, तीन अगस्त ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा के नौवे दिन रविवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
निशानेबाजी :
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालीफिकेशन पहला चरण :
विजयवीर सिद्धू और अनीश : 12 . 30 से
हॉकी :
भारत बनाम ब्रिटेन पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल :
दोपहर 1 . 30 से
एथलेटिक्स :
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर :
पारूल चौधरी : 1 . 35 से
पुरूष लंबी कूद क्वालीफिकेशन :
जेस्विन एल्ड्रिन : 2 . 30 से
मुक्केबाजी :
महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल :
लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3 . 02 से
बैडमिंटन : पुरूष एकल सेमीफाइनल
लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क ) दोपहर 3 . 30 से
पाल नौकायन :
पुरूष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन , दोपहर 3 . 35 से
महिला डिंगी रेस सात और आठ : नेत्रा कुमानन, शाम 6 . 05 से ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



