भारत अब तक की सर्वश्रेष्ठ विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा: झाझरिया

भारत अब तक की सर्वश्रेष्ठ विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा: झाझरिया

भारत अब तक की सर्वश्रेष्ठ विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा: झाझरिया
Modified Date: June 20, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: June 20, 2025 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल के अंत में यहां आयोजित होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप होगी।

भारत 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जिसमें 100 से अधिक देशों के 2,500 से ज्यादा एथलीट 186 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टूर्नामेंट के ‘लोगो’ और शुभंकर का अनावरण करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान झाझरिया ने कहा, ‘‘यह भारत में पैरा इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 2,500 से अधिक एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे। यह भारत के लिए एक बड़ा मौका है। ’’

 ⁠

पैरालिंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय झाझरिया ने कहा, ‘‘हम भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट आयोजित करेंगे। दुनिया को यह संदेश जाएगा कि भारत ने खेलों के इतिहास में सबसे बेहतरीन चैंपियनशिप की मेजबानी की है। ’’

स्टेडियम में प्रतियोगिता के लिए नया ट्रैक बिछाया जा रहा है। झाझरिया ने आश्वासन दिया कि चैंपियनशिप से पहले सब कुछ तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट से एक महीने पहले ट्रैक और पूरा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तैयार हो जाएगा। हम दुनिया के सभी खिलाड़ियों और प्रतिनिधिमंडलों के लिए बेहतरीन सुविधाओं सहित हर चीज का बारीकी से ध्यान रख रहे हैं। काम उसी तरह चल रहा है जैसा हम चाहते थे। सभी एथलीट और प्रतिनिधि शहर के बेहतरीन होटलों में ठहरेंगे। ’’

झाझरिया ने कहा कि यह चैंपियनशिप भारतीय पैरा खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेजबान देश को इसका लाभ मिलता ही है। नए खिलाड़ियों को पैरा एथलेटिक्स में दुनिया के बड़े सितारों को देखने का मौका मिलेगा। यह एक बड़ा संदेश भी देगा कि भारत 2036 ओलंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है। ’’

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के शिक्षा और खेल मंत्री आशीष सूद, हाल में इस चैंपियनशिप की ब्रांड दूत बनी भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ विश्व पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड भी शामिल हुए।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में