पहले यूसीआई 2.2 साइकिलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

पहले यूसीआई 2.2 साइकिलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

पहले यूसीआई 2.2 साइकिलिंग टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत
Modified Date: December 16, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: December 16, 2025 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय साइकिलिंग के इतिहास में पहली बार उपमहाद्वीपीय पुरुष टीम एलीट रोड रेस पहले यूसीआई 2.2 बजाज पुणे ग्रां टूर 2026 का आयोजन पुणे में 19 से 23 जनवरी तक होगा ।

इस टूर से अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग कैलेंडर का आगाज होगा ।

बजाज पुणे ग्रां टूर चार दिन तक चलने वाली चार चरण की 437 किलोमीटर की उपमहाद्वीपीय पुरुष टीम रोड रेस है । इसमें 26 देशों के 150 से अधिक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट के भाग लेने की उम्मीद है ।

 ⁠

इसका आयोजन महाराष्ट्र सरकार, पुणे जिला प्रशासन और भारतीय साइकिलिंग महासंघ कर रहे हैं ।

यहां टूर्नामेंट की ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा ,‘‘ 1960 से 1990 तक साइकिल भारत में आवागमन का जरिया था लेकिन 2000 के बाद से फिटनेस के प्रति जागरूकता बढने के बाद साइकिलिंग को दबाव में हमने अपनाया । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ साइकिलिंग सबसे उत्तम व्यायाम है और यही वजह है कि फिट इंडिया का अहम हिस्सा है ।’’

मांडविया के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा, भारतीय साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, चेयरमैन ओंकार सिंह और महासचिव मनिंदर पाल सिंह इस मौके पर मौजूद थे ।

अगले 15 दिन में यह टूर्नामेंट की ट्रॉफी राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में घूमेगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में