Team india international match schedule

Team India : अगले पांच साल में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं… यहां देखें टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय मैच का शेड्यूल

Team india international match schedule: अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 17, 2022/3:05 pm IST

नयी दिल्ली। Team india international match schedule : भारतीय पुरूष टीम आईसीसी के भावी दौरा कार्यक्रम ( एफटीपी ) के तहत अगले पांच साल में यानी मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी ।

भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी । इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जायेगी । इस दौरान 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल है । मौजूदा सत्र में टीमों ने 694 मैच खेले हैं ।

यह भी पढ़ेंः बारिश ने खोली दावों की पोल, राजधानी में गड्ढों में सड़क, रोजाना होते हैं हादसे

Team india international match schedule : इस चक्र में आईसीसी की दो पुरूष टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की श्रृंखलायें शामिल हैं । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है । भारतीय टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी । भारत को जुलाई अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं ।

यह भी पढ़ेंः  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया हंगामा, इस मामले को लेकर कर रहे विरोध

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी । आस्ट्रेलियाई टीम पूर्व चक्र के कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरूआत में भारत में चार टेस्ट खेलेगी । भारतीय टीम 2024 . 25 में आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होगा । भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करेगा । भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी ।

और भी है बड़ी खबरें…