बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में नए खिलाड़ियों को आजमाएगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में नए खिलाड़ियों को आजमाएगा भारत

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 08:45 PM IST

ढाका, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय टीम मंगलवार को एएफसी एशियाई कप 2027 के महज औपचारिकता के क्वालीफायर मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो यह मुख्य कोच खालिद जमील के लिए अपनी टीम को फिर से तैयार करने और नई प्रतिभाओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

भारत की अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीद 14 अक्तूबर को गोवा में सिंगापुर के खिलाफ 1-2 की हार से लगभग खत्म हो गई। भारत 1-0 की बढ़त के बावजूद यह मुकाबला हार गया था।

इस हार के बाद भारत के चार मैच में केवल दो अंक हैं। अगर भारत अपने बाकी बचे मुकाबले जीत भी जाता है तो भी उसके केवल आठ अंक ही हो पाएंगे जो सिंगापुर और हांगकांग पहले ही हासिल कर चुके हैं और निश्चित रूप से इसमें सुधार करेंगे।

बांग्लादेश के भी दो ही अंक हैं और दोनों टीमें ग्रुप में मजबूत प्रदर्शन करने और फीफा रैंकिंग अंक हासिल करने का लक्ष्य रखेंगी।

ढाका में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में ऑस्ट्रेलिया में जन्मे फारवर्ड रेयान विलियम्स शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया है।

वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनकी उपलब्धता फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और उसके बाद फीफा तथा एएफसी से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगी।

दोनों टीमों के बीच यह 30वां मुकाबला होगा (भारत की जीत-हार का अंतर 14-4 है)।

वर्ष 2003 के सैफ गोल्ड कप के बाद से यह 22 साल में बांग्लादेश की धरती पर भारत का पहला मैच होगा। तब मेजबान टीम ने इसी मैदान पर 2-1 से जीत हासिल की थी।

जमील ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें यहां आकर खुशी हो रही है। बांग्लादेश एक अच्छी टीम है और यह एक अच्छा मैच होगा।’’

जमील ने इस मैच के लिए युवाओं को प्राथमिकता दी है जिनमें गोलकीपर साहिल, ऋतिक तिवारी, प्रमवीर, लालरेमट्लुआंगा फनाई, मोहम्मद सनन और बिकाश युमनाम शामिल हैं जो संभावित रूप से पदार्पण की दौड़ में हैं।

ब्रिसन फर्नांडीस और मैकार्टन लुइस निकसन भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने एक-एक मैच खेला है। समय: मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर