भारतीय अंडर-17 टीम ने जर्मनी के टीएसवी ऑग्सबर्ग को 4-0 से हराया

भारतीय अंडर-17 टीम ने जर्मनी के टीएसवी ऑग्सबर्ग को 4-0 से हराया

भारतीय अंडर-17 टीम ने जर्मनी के टीएसवी ऑग्सबर्ग को 4-0 से हराया
Modified Date: May 29, 2023 / 06:39 pm IST
Published Date: May 29, 2023 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने सोमवार को ऑग्सबर्ग में पॉल रेंज अकादमी में अभ्यास मैच में टीएसवी श्चवाबेन ऑग्सबर्ग को 4-0 से हरा दिया।

भारतीय टीम के लिए पहले हाफ में लेमेट टांगवा ने दो गोल दागे जबकि रोहेन सिंह और थांगलालसौन गांगटे ने एक एक गोल किये।

इससे भारत ने जर्मनी में अपने अंतिम अभ्यास मैच में शानदार जीत हासिल की।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में