भारतीय अंडर-19 टीम ने 540 रन बनाये, इंग्लैंड के पांच विकेट पर 230 रन

भारतीय अंडर-19 टीम ने 540 रन बनाये, इंग्लैंड के पांच विकेट पर 230 रन

भारतीय अंडर-19 टीम ने 540 रन बनाये, इंग्लैंड के पांच विकेट पर 230 रन
Modified Date: July 13, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: July 13, 2025 11:43 pm IST

बेकेनहम (इंग्लैंड), 13 जुलाई (भाषा) पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 93 रन की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम रविवार को यहां चार दिवसीय युवा टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 239 रन ही बना सकी।

फ्लिंटॉफ की 152 गेंद की पारी से घरेलू टीम ने सुनिश्चित किया कि वह भारत के पहली पारी के 540 रन के विशाल स्कोर के सामने पूरी तरह से बिखर नहीं जाए। अब भी वह मेहमान टीम से 310 रन पीछे हैं।

स्टंप तक थॉमस रेव तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि एकनाथ सिंह ने खाता नहीं खोला था।

 ⁠

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो के भतीजे जेडन डेनली के जल्दी आउट होने के बाद रॉकी को कप्तान हमजा शेख (84 रन) के रूप में एक आदर्श जोड़ीदार मिला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 191 रन कर दिया।

लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी से शेख को आउट कर दिया।

इससे पहले भारत ने सुबह सात विकेट पर 450 रन से आगे खेलते हुए आरएस अंबरीश के 70 रन की बदौलत कुल स्कोर में 90 रन और जोड़े।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में