भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी
भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी
भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। स्टोक्स को ब्रिस्टल कोर्ट ने मारपीट मामले में बरी कर दिया है और जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।
स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में खेले थे,कयास ये लगाया जा रहा था कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शायद उनका ट्रायल जारी रहेगा इस वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें बरी कर दिया गया। हलांकि पहले टेस्ट में स्टोक्स ने टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारत के खिलाफ छह विकेट लिए थे और टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रन से हार मिली थी।
पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रमन ने 15वीं बार किया जनता को संबोधित, आप भी पढ़ें सीएम ने क्या है?
लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स की जगह वोक्स को टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार शतक लगाया था। अब टीम मैनेजमेंट किस तरह से अंतिम ग्यारह का चुनाव करेगी ये देखने वाली बात होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



