ईशांत शर्मा के पास है कपिल देव का रिकार्ड तोड़ने का मौका

ईशांत शर्मा के पास है कपिल देव का रिकार्ड तोड़ने का मौका

ईशांत शर्मा के पास है कपिल देव का रिकार्ड तोड़ने का मौका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 7, 2018 9:40 am IST

लंदन। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जा रहे पांच टेस्ट मेचों की सीरीज में भारत 3-1 से पिछड़ने के साथ ही सीरीज भी गवां बैठी है लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में इशांत शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, इशांत यहां चार विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

इशांत अब तक 86 टेस्ट मैचों की 153 पारी में 253 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, साउथैंप्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इशांत भारत की ओर से 250 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं।

पांच टेस्ट मेचों की सीरीज के चार मैच की सात पारीयों में इशांत ने अब तक 15 विकेट लिए हैं, इशांत आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के चार विकेट ले लेते हैं तो इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे।

 ⁠

कपिल देव ने इंग्लैंड में खेले गए 13 टेस्ट में 43 विकेट चटकाए थे जबकि इशांत के खाते में आब तक 11 टेस्ट मैच में 40 विकेट आ चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के अंतिम टेस्ट के बाद सन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ओवल में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने से मात्र 1 रन दूर हैं. अगर एलिस्टेयर कुक 1 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो इंग्लैंड की ओर से दो मैदान पर 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, इससे पहले दो पूर्व कप्तान ग्राहम गूच और एलेक स्टीवर्ट इस उपलब्धि को पाने में सफल हुए हैं, एलिस्टेयर कुक लॉर्ड्स के मैदान पर 1000 रन पूरा चुके हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में