india vs england jasprit bumrah-35 runs in 1 over

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने मचाई तबाही, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने टेके घुटने

india vs england; jasprit bumrah : बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में दो छक्के और चार चौकों से 35 रन जोड़कर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 2, 2022/8:59 pm IST

india vs england; jasprit bumrah : भारत और इंग्लैंड का मैच आज कई मायने में अहम रहा। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में दो छक्के और चार चौकों से 35 रन जोड़कर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया। एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने भारत की पहली पारी में एक ओवर में 35 रन लुटा दिए। इनमें से 29 रन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के बैट से निकले, जिन्होंने उस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए। बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए।

इससे पहले एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम पर था, जिन्होंने 28-28 रन दिए थे। सबसे पहले साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन ने साल 2003 में विंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में एक ओवर में 28 रन खर्च कर दिए थे। फिर एंडरसन ने 2013 और जो रूट ने 2020 में यह कारनामा किया था।

Read more : यहां नसबंदी कराने लगी पुरुषों में होड़, इस कानून का दिखा असर, वाइफ को लेकर कही ऐसी बातें 

पहली गेंद पर बुमराह ने फाइन लेग पर चौका लगाया। फिर ब्रॉड की बाउंसर गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ऊपर से निकल गई और कुल पांच रन आए। फिर तीसरी गेंद पर सात रन आए क्योंकि बुमराह ने थर्ड मैन पर छक्का लगाया और एक रन नो बॉल का मिला। इसके बाद बुमराह ने लगातार तीन चौके लगे। फिर ओवर की पांचवीं गेंद को बुमराह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाकर ओवर को 34 रन का कर दिया। आखिरी गेंद पर ब्रॉड को थोड़ी राहत मिली क्योंकि बुमराह यॉर्कर गेंद पर सिंगल ही ले सके।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)

35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *
28 ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020

स्टुअर्ट ब्रॉड का 35 रन का वो ओवर
83।1 ओवर- 4 रन
83।2 ओवर- 5 वाइड
83।2 ओवर- 6 रन+ नो बॉल
83।2 ओवर- 4 रन
83।3 ओवर- 4 रन
83।4 ओवर- 4 रन
83।5 ओवर- 6 रन
83।6 ओवर- 1 रन

Read More: मॉल बंद कराने गए थे BJP कार्यकर्ता, खुद ही हो गए बंद, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ… 

टी20 इंटरनेशनल में भी ब्रॉड को पड़े थे छह छक्के

स्टुअर्ट ब्रॉड टी20 इंटरनेशनल में भी एक ओवर में छह छक्के खा चुके है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाए थे। मतलब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम हो गया है। वैसे टी20 इंटरनेशनल में अकिला धनंजय भी एक ओवर में लगातार छह छक्के खा चुके हैं।

भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंत ने महज 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेल डाली। पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन बना डाले। दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की। कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read more : Udaipur murder case: कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैयालाल के हत्यारों की जमकर हुई कुटाई, जूते, चप्पल और डंडों से पिटाई, देखें Video