गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के टॉस में विलंब
गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के टॉस में विलंब
जॉर्जटाउन (गुयाना), 26 जून (भाषा) बारिश के बाद गीली आउटफील्ड के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल का टॉस देर से होगा।
बारिश रुकने के बाद हालांकि आसमान थोड़ा साफ हो गया है। लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण मैदानी अंपायरों को टॉस देर से करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
मैच के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे।
अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत सुपर आठ ग्रुप चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण शनिवार को होने वाले फाइनल में पहुंच जायेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



