India Vs Ireland 2nd T20 : टीम इंडिया ने जीता दूसरा T20 मैच, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ऋतुराज और संजू सैमसन ने खेली शानदार पार

India Vs Ireland 2nd T20 : भारतीय टीम ने आयरलैंड को एक बार फिर उसी के घर में करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया इस समय आयरलैंड दौरे पर तीन

India Vs Ireland 2nd T20 : टीम इंडिया ने जीता दूसरा T20 मैच, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ऋतुराज और संजू सैमसन ने खेली शानदार पार

Akshar Patel out of Team India before Asia Cup final

Modified Date: August 20, 2023 / 11:22 pm IST
Published Date: August 20, 2023 11:20 pm IST

नई दिल्ली : India Vs Ireland 2nd T20 : भारतीय टीम ने आयरलैंड को एक बार फिर उसी के घर में करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया इस समय आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 186 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और मैच 33 रनों से मैच गंवा दिया।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की यह तीसरी टी20 सीरीज है. तीनों में टीम इंडिया को ही जीत मिली है। खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह तीनों ही सीरीज आयरलैंड के घर में ही खेली हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली ‘देविका’ पहुंची रायपुर… IBC24 को बताया ‘आतंक को हराया पर खुद हार गई सिस्टम से’

संजू और ऋतुराज ने खेली दमदार पारी

India Vs Ireland 2nd T20 : मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे। ऐसे में मैच जीतने के लिए आयरलैंड के सामने 186 रनों का टारगेट था। मैच में भारतीय टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 38 और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए।

जबकि आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे। उनके अलावा मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेन व्हाइट को 1-1 सफलता मिली थी।यह सभी गेंदबाज भारतीय टीम को छोटे स्कोर पर रोकने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें : कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली ‘देविका’ पहुंची रायपुर… IBC24 को बताया ‘आतंक को हराया पर खुद हार गई सिस्टम से’

भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे कसा शिकंजा

India Vs Ireland 2nd T20 : 186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी। टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके।

भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को शिकार बनाया। दोनों खाता नहीं खोल सके।

इसके बाद 28 रनों पर तीसरा झटका हैरी टेक्टर (7) के रूप में लगा। यह विकेट स्पिनर रवि बिश्नोई ने लपका। आयरलैंड को 63 रनों पर चौथा झटका लगा। रवि बिश्नोई ने कर्टिस कैम्फर को अपना दूसरा शिकार बनाया। कर्टिस ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। यहां से टीम संभल ही नहीं सकी और भारत ने यह मैच भी अपने कब्जे में कर लिया।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- ‘वनडे में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे’ 

टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं जीता आयरलैंड

India Vs Ireland 2nd T20 : आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं। यदि अगला मैच आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.