IND vs NZ: 15 साल बाद वडोदरा में जीत का जश्न! टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
IND vs NZ: 15 साल बाद वडोदरा में जीत का जश्न! टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
India vs New Zealand 2nd ODI Highlights/Image Source: BCCI
- नए साल की धमाकेदार शुरुआत
- टीम इंडिया ने वडोदरा में रचा इतिहास
- टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
india vs new zealand 2nd odi highlights करीब 15 साल के लंबे इंतजार के बाद वडोदरा में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई और इस ऐतिहासिक मौके को टीम इंडिया ने यादगार जीत में बदल दिया। वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। नए साल की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ की। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य हासिल किया। कोहली शतक से चूक गए, लेकिन उनकी जिम्मेदार पारी ने टीम की जीत की मजबूत नींव रखी।
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत, फिर भारतीय गेंदबाजों की वापसी (india vs new zealand 2nd odi)
IND vs NZ: मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने 21 ओवर में 117 रनों की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए। हालांकि, हर्षित राणा ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए भारत को वापसी दिलाई। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की जिम्मेदारी डैरिल मिचेल ने उठाई। मिचेल शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक के करीब पहुंचे, लेकिन 84 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरों में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 14 रन जोड़कर टीम को 300 के स्कोर तक पहुंचाया।
Prevailing in a thriller! 👏
A victory by 4⃣ wickets for #TeamIndia to take a 1⃣-0⃣ lead in the three-match series 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1pT7kPjsU3
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
वडोदरा में जीत से बना यादगार आगाज (india vs new zealand)
IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। हालांकि, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन सिराज का रहा, जिन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर दो अहम विकेट झटके और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका। कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को जीतकर टीम इंडिया ने वडोदरा में 15 साल बाद वापसी को ऐतिहासिक बना दिया और नए साल की शुरुआत जीत के साथ की।

Facebook


