IND-PAK LIVE : बारिश की वजह से दूसरी बार रूका मैच, भारत का स्कोर 173/1, 33.1 ओवर

IND-PAK LIVE : बारिश की वजह से दूसरी बार रूका मैच, भारत का स्कोर 173/1, 33.1 ओवर

IND-PAK LIVE : बारिश की वजह से दूसरी बार रूका मैच, भारत का स्कोर 173/1, 33.1 ओवर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: June 4, 2017 10:39 am IST

 

बारिश की वजह से रूका भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश रूकने के बाद फिर 4ः30 पर शुरू हो हो गया, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने स्कोर को 46 रन से बढ़ाते हुए 121 रन तक पहंुचा दिया, इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पार्टनरशिप के 135 रन पूरे किए, और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने 50 रन भी पूरे किए। जारी मैच में भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप में खोया धवन ने 65 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बाद मैदान पर कप्तान विराट कोहली ने शिखर की जगह संभाली जिसके बाद रोहित और विराट ने संभली हुई पारी खेलते हुए मैच को 33.1 ओवर में 173/1 पर पहंुचा दिया विराट 24(27) और रोहित 77(108) रनों पर खेल रहे है तभी एक बार फिर बारिश ने मैच में बाधा डाली जिसके बाद मैच फिलहाल के लिए मैच रोक दिया गया है। 

 ⁠

लेखक के बारे में