अर्शदीप ने लुटाए एक बॉल में 14 रन, पहले ही ओवर में नो-बॉल की हैट्रिक, फैंस ने ऐसे लगाई फटकार
India vs Sri Lanka, 2nd T20I Arshdeep hits hat-trick of no-balls : अर्शदीप ने मैच में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया।
India vs Sri Lanka, 2nd T20I Arshdeep hits hat-trick of no-balls
India vs Sri Lanka, 2nd T20I Arshdeep hits hat-trick of no-balls : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वापसी कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नए साल के अपने पहले ही मैच में जिस तरह की शुरुआत की, उसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की होगी। श्रीलंका के खिलाफ पुणे में दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया में लौटे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मैच में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया। बस फर्क ये था कि ये हैट्रिक विकेटों की नहीं, बल्कि नोबॉल की थी। यानी एक के बाद एक लगातार तीन बार अर्शदीप ने अपने रन-अप में सीमा लांघी और इसका खामियाजा उन्हें और टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।
India vs Sri Lanka, 2nd T20I Arshdeep hits hat-trick of no-balls : टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले ओवर में महज 2 रन आए लेकिन उसके बाद गेंदबाजी करने आए अर्शदीप। उन्होंने पहले एक चौका खाया उसके बाद ओवर की आखिरी डिलीवरी में पैर अंदर नहीं रख सके। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दो नो बॉल और फेंकी। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और उनके ओवर में 19 रन जड़ दिए। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे। जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय गेंदबाज को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
India vs Sri Lanka, 2nd T20I Arshdeep hits hat-trick of no-balls : अर्शदीप सिंह अस्वस्थ होने के कारण मुंबई में हुए पहले टी20 में भाग नहीं ले पाए थे। अर्शदीप सिंह की जगह शिवम मावी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। मावी ने अपने पहले ही गेम में छाप छोड़ते हुए कुल 22 रन देकर चार विकेट लिए थे। यह पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका।

Facebook



