भारत Vs श्रीलंका: पल्लेकेले में भी परास्त हुआ श्रीलंका
भारत Vs श्रीलंका: पल्लेकेले में भी परास्त हुआ श्रीलंका
गुरूवार को भारत ने पैल्लेकेल में खेले गए दूसरे वनडे में भी श्रीलंका को हरा दिया. श्रीलंका के 236 रन के जवाब में टीम इंडिया के मैदान में उतरने से पहले ही बारिश हो गई..जिसकी वजह से डकवर्थ लुइस मैथड लगाकर भारत को 47 ओवर में जीत के लिए 231 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. भारत की जीत के हीरो रहे धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार पारी खेली. भुवनेश्वर कुमार ने 80 गेंदों में 53 रन की पारी खेली वहीं धोनी ने 68 गेंदों में 45 रन बनाए. आपको बतादें कि, भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 109 रन जोड़े लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया के 12 रनों के अंदर छह विकेट गिर गए भारत का स्कोर एक समय पर सात विकेट पर 131 रन था. लेकिन धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया की लाज बचा ली.

Facebook



