रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, 35 बॉल में जड़ा तूफानी शतक | india vs srilanka t20 match

रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, 35 बॉल में जड़ा तूफानी शतक

रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, 35 बॉल में जड़ा तूफानी शतक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 22, 2017/7:35 am IST

इंदौर इंडिया-श्रीलंका के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी20 टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया तीसरा मैच हार भी जाती है तो सीरीज टीम इंडिया ही जीतेगी. मैच में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ फिर से तूफानी पारी खेला. रोहित शर्मा ने 35 बॉल में शतक बनाकर डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने 118 रन की पारी खेली. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका के सामने 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

 

 

रोहित शर्मा ने 35 बॉल में 11 चौके और 8 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया 

 

 

 

 



 

एंजेलो मैथ्‍यूज ने चोट के कारण बैटिंग नहीं की. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. श्रीलंका का पहला विकेट निरोशन डिकवेला (25रन, 19 गेंद, दो चौके, एक छक्‍का) के रूप में गिरा जिन्‍हें जयदेव उनादकट ने हार्दिक पंड्या से कैच कराया. पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 1 विकेट पर 42 रन था. पारी के छठे ओवर में कुलदीप यादव को लाया गया, इस ओवर में कुसल परेरा ने दो छक्‍के और  थरंगा ने एक चौका लगाया. ओवर में 19 रन बने. कुलदीप यादव के अगले ओवर में भी  11 रन बने. 10 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर एक विकेट पर 102 रन था. 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24