UAE vs INDIA: एशिया कप में ‘सूर्या के सेना’ की धमाकेदार शुरुआत.. महज 27 गेंदों में ही हासिल किया लक्ष्य, कमजोर UAE को 9 विकटों से रौंदा
एशिया कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत, 27 गेंदों में ही जीत लिया मैच, India's explosive start in Asia Cup, won the match in just 27 balls
UAE vs INDIA || Image- ESPN Cricket file
- भारत ने 27 गेंदों में टारगेट चेज किया
- कुलदीप यादव को 4 विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच
- भारत की गेंदें बाकी रहते सबसे बड़ी जीत
UAE vs INDIA: नई दिल्लीः भारत ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने UAE के खिलाफ 58 रन का टारगेट सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर लिया। यह भारत का सबसे तेज रन चेज है। अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद लौटे।


Read More : बॉलीवुड फिल्मों की भीड़ और मल्टीप्लेक्स संस्कृति के बीच संघर्ष करता छत्तीसगढ़ी सिनेमा
UAE vs INDIA: बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। UAE 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 8 विकेट 28 रन बनाने में गंवा दिए। ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत
पारी में गेंद बाकी रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत रही। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ दुबई में 27 गेंद (4.3 ओवर) में ही टारगेट हासिल कर लिया, यानी 93 गेंदें बाकी रह गईं। इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही भारत 81 गेंद बाकी रहते जीत गया था। टेस्ट प्लेइंग नेशंस में यह गेंद बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में एंटीगुआ के मैदान पर इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंद में ही हरा दिया था। तब 101 गेंदें बाकी रह गई थीं। इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2014 में चट्टोग्राम में नीदरलैंड को 90 गेंदें बाकी रहते हरा दिया था।

India get off to a flying start in the Asia Cup 2025 with a thumping all-round show 💥#INDvUAE 📝: https://t.co/oHassWPTaQ pic.twitter.com/xFiy2KhBPh
— ICC (@ICC) September 10, 2025

Facebook



