CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, एक ही फंदे से लटके मिले दोनों के शव, सोमवार रात से थे लापता

छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, Loving couple committed suicide in Kondagaon district of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 12:20 AM IST

कोंडागांवः इन दिनों युवाओं को प्यार का बुखार इस कदर चढ़ गया है कि किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सामने आया है। यहां प्रेमी जोड़ो ने एक ही फंदे पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read More : Janjgir Champa News: शिक्षक बना हैवान! छात्रा को घर बुलाकर किया ये घिनौना काम, चिल्लाई तो भागा… अब पुलिस ने ऐसे पकड़ा कि जानकर रह जाओगे हैरान

मिली जानकारी के अनुसार उरंदाबेड़ा थाना के ग्राम अलमेर के रहने वाले युवक व युवती सोमवार रात से ही अपने घर से निकल गए थे। मंगलवार को दोनों घर नहीं गए। इस दौरान दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं। परिजनों को पता चला तो शवों को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मर्च्युरी भेज दिया, लेकिन देर शाम होने के कारण गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा।

Read More : MP News : प्रदेश के 7832 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, 20 लाख से अधिक छात्राओं के खातों में पहुंचेगी सेनिटेशन-हाईजीन और स्टायपंड की राशि

इस संबंध में एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ में एक युवक और एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शवों को उतरवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का प्रतीत होता है। फिलहाल परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के असल कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।