भारत के लंच तक चार विकेट पर 161 रन
भारत के लंच तक चार विकेट पर 161 रन
ब्रिसबेन, 17 जनवरी (भाषा) भारत ने आस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन लंच तक रविवार को यहां चार विकेट पर 161 रन बनाये।
लंच के समय मयंक अग्रवाल 38 रन और ऋषभ पंत चार रन पर खेल रहे थे। भारत अभी आस्ट्रेलिया से 208 रन पीछे है।
भारत ने पहले सत्र में कल के दोनों अविजित बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (25) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) के विकेट गंवाये।
भाषा पंत
पंत

Facebook



