इंग्लैंड में श्रृंखला ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी: कुक

इंग्लैंड में श्रृंखला ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी: कुक

इंग्लैंड में श्रृंखला ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी: कुक
Modified Date: December 27, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: December 27, 2025 11:23 am IST

मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने कहा कि इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ कराने वाली शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम मजबूत नहीं थी।

गिल की टेस्ट कप्तान के रूप में यह पहली श्रृंखला थी। उन्होंने इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया तथा चार शतक की मदद से 754 रन बनाए। कुक ने कहा कि भारतीय टीम के बहुत मजबूत नहीं होने के कारण ही इंग्लैंड यह श्रृंखला बराबर कराने में सफल रहा था।

कुक ने यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच के दौरान कहा, ‘‘ इंग्लैंड का टीम प्रबंधन भारत के खिलाफ श्रृंखला के प्रदर्शन की बात कर रहा है। उसने भारत के खिलाफ श्रृंखला ड्रॉ कराई लेकिन यही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से अपनी घरेलू धरती पर बुरी तरह हार गई। इसलिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम कोई सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम नहीं थी।’’

 ⁠

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच हारने के बाद एशेज हासिल करने की दौड़ से बाहर हो चुका है।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में