2036 ओलंपिक की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा भारत, पीएम मोदी ने कहा पूरा करेंगे 140 करोड़ देशवासियों का सपना

भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा : प्रधानमंत्री मोदी

2036 ओलंपिक की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा भारत, पीएम मोदी ने कहा पूरा करेंगे 140 करोड़ देशवासियों का सपना

PM Modi in IOC 141 session

Modified Date: October 14, 2023 / 10:17 pm IST
Published Date: October 14, 2023 9:25 pm IST

मुंबई , 14 अक्टूबर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत 2036 ओलंपिक का आयोजन देश में करने के लिये अपने प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा क्योंकि यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है । प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा ,‘‘ मैं आपके सामने 140 करोड़ भारतीयों की भावना रखना चाहूंगा । भारत अपनी धरती पर 2036 के ओलंपिक का आयोजन के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है , उनकी आकांक्षा है । इस सपने को हम आपके सहयोग से पूरा करना चाहते हैं । इससे पहले भारत 2029 में होने वाले युवा ओलंपिक की मेजबानी का भी इच्छुक है ।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ मुझे विश्वास है कि भारत को आईओसी का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा। भारत बड़े स्तर पर वैश्विक आयोजन की मेजबानी के लिये तैयार है । यह दुनिया ने जी20 की मेजबानी के दौरान देखा है।’’

 ⁠

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही खास है । 40 साल बाद भारत में आईओसी का सत्र होना हमारे लिये बहुत गौरव की बात है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बीते वर्षों में भारत ने हर प्रकार के वैश्विक खेल टूर्नामेंट आयोजित करने के अपने सामर्थ्य को साबित किया है । हमने हाल ही में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जिसमें विश्व के 186 देश शामिल हुए । हमने महिला फुटबॉल अंडर 17 विश्व कप, पुरूष हॉकी विश्व कप, निशानेबाजी विश्व कप की भी मेजबानी की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में हर वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक (आईपीएल) का भी आयोजन करता है । इस समय भारत में क्रिकेट विश्व कप भी चल रहा है। उत्साह के इस माहौल में सब यह सुनकर भी खुश हैं कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि इस बारे में जल्दी ही सकारात्मक खबर सुनने को मिलेगी।’’

उन्होंने अहमदाबाद में विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत का जिक्र करते हुए कहा ,‘‘ अब से कुछ मिनट पहले भी भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है । मैं टीम भारत को और सभी भारतवासियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं ।’’

उन्होंने भारत की प्राचीन खेल परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा ,‘‘ खेल भारत में हमारी संस्कृति का, हमारी जीवनशैली का अहम अंग रहा है । भारत के गांवों में खेलों के बिना हमारा हर उत्सव अधूरा है । हम भारतीय सिर्फ खेलप्रेमी नहीं बल्कि हम खेलों को जीने वाले लोग हैं और यह हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में परिलक्षित होता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधु घाटी की सभ्यता हो, हजारों साल पहले का वैदिक काल हो , हर कालखंड में खेलों को लेकर भारत की विरासत समृद्ध रही है । हमारे यहां हजारों साल पहले लिखे ग्रंथों में चौसठ विधाओं में पारंगत होने की बात कही जाती है जिनमें से अनेक विधाये खेलों से जुड़ी है जैसे घुड़सवारी, धनुर्विद्या, तैराकी, कुश्ती आदि ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खेलों में कोई हारता नहीं है । खेल में बस विजेता और सीखने वाले होते हैं । खेल की भाषा और भावना सार्वभौमिक है । खेल बस प्रतिस्पर्धा नहीं है , यह मानवता को अपने विस्तार का अवसर देता है । रिकॉर्ड कोई भी तोड़े, पूरी दुनिया उसका स्वागत करती है ।’’

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ खेल हमारे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भाव को भी सशक्त करते हैं । इसलिये हमारी सरकार हर स्तर पर खेल को बढावा देने के लिये काम कर रही है । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स और जल्द आयोजित होने वाले खेलो इंडिया पैरा खेल इसके उदाहरण है ।’’

उन्होंने कहा कि खेल दुनिया को जोड़ने का एक और सशक्त माध्यम है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खेल सिर्फ पदक जीतने का नहीं, बल्कि दिलों को जीतने का माध्यम है । खेल सबका है और सबके लिये है । खेल सिर्फ चैम्पियन ही तैयार नहीं करते बल्कि विश्व को शांति, प्रगति और कल्याण की ओर भी अग्रसर करते हैं ।’’

read more:  Katni News: टेंट-डीजे वालों को लगातार परेशान कर रही है प्रशासन, व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, की ये मांग

read more:  CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘झीरम’ का बहाना..CM का निशाना! क्या नक्सलियों से सांठ गांठ का मुद्दा चुनाव में असर डालेगा?

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com