सैफ चैम्पियनशिप: भारतीय फुटबॉल टीम की शानदार जीत, कप्तान छेत्री ने मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत ने आठवीं बार जीती सैफ चैम्पियनशिप, छेत्री ने की मेस्सी के 80 गोलों की बराबरी
India win Saif Championship for 8th time : माले, भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3 . 0 से हराकर आठवीं बार सैफ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री ने 49वें मिनट में गोल करके लियोनेल मेस्सी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोलों की बराबरी कर ली ।
ये भी पढ़ें : IBC24 की खबर का बड़ा असर, खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार
भारत के लिये दूसरे हाफ में छेत्री, सुरेश सिंह और सहल अब्दुल समाद ने गोल किये । सुरेश ने 50वें और समाद ने 90वें मिनट में गोल दागे ।
ये भी पढ़ें : देह व्यापार में शामिल HIV संक्रमित महिला को रिहा करने से समाज को खतरा : कोर्ट
पहले हाफ में भारत ने गेंद पर नियंत्रण के मामले में बाजी मारी लेकिन गोल नहीं हो सका । छेत्री ने दूसरे हाफ के कुछ मिनटों के भीतर ही गोल करके भारत को बढत दिलाई । इसके एक मिनट बाद ही सुरेश ने भारत की बढत दुगुनी कर दी ।
ये भी पढ़ें : सदर बाजार में बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, नहीं था कोई परिवार, वरना… बड़ा हादसा टला
मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब है । वह जिरि पेसेक (1993) और स्टीफन कोंस्टेंटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी कोच हो गए जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता ।
छेत्री ने दाहिने फ्लैंक से प्रीतम कोटाल से मिली गेंद पर गोल करके भारत को बढत दिलाई । इसके एक मिनट बाद भारतीयों ने फिर आक्रमण बोलकर नेपाल के डिफेंस को तहस नहस कर दिया । सुरेश ने यह गोल दागा ।
ये भी पढ़ें : साध्वी जहां…विवाद वहां! नर्मदा परिक्रमा को लेकर दिए बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, मचा सियासी घमासान
मनवीर सिंह भी 52वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन बायें पैर से उनका शॉट नेपाली गोलकीपर ने रोक दिया । भारत के लिये तीसरा गोल 90वें मिनट में समाद ने किया ।
ये भी पढ़ें : पत्थलगांव कांड: संवेदना पर सियासत भारी, हिट एंड रन पर मचा घमासान

Facebook



