भारत ने बधिर ओलंपिक निशानेबाजी में 16 पदक जीते, सपकाल छठे स्थान पर

भारत ने बधिर ओलंपिक निशानेबाजी में 16 पदक जीते, सपकाल छठे स्थान पर

भारत ने बधिर ओलंपिक निशानेबाजी में 16 पदक जीते, सपकाल छठे स्थान पर
Modified Date: November 25, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: November 25, 2025 5:51 pm IST

तोक्यो, 25 नवंबर (भाषा) भारत ने बधिर ओलंपिक निशानेबाजी प्रतियोगिता में 16 पदक जीते जबकि चेतन हनमंत सपकाल मंगलवार को पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे ।

क्वालीफाइंग दौर में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे सपकाल आठ स्कोर करके छह पुरूषों के फाइनल में बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी रहे ।

दक्षिण कोरिया के सियुंग वा ली ने स्वर्ण, ताए यंग किम ने कांस्य और यूक्रेन के सेरही ओहोरोदनिक ने रजत पदक जीता ।

 ⁠

भारतीयों ने निशानेबाजी रेंज पर कुल 39 में से 16 पदक जीते जिनमें सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य शामिल हैं ।

राइफल निशानेबाजी के महिला वर्ग में माहित संधू ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते । वहीं पिस्टल निशानेबाज अभिनव देशवाल और प्रांजलि धूमल ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते ।

धनुष श्रीकांत ने दस मीटर एयर राइफल में दो स्वर्ण पदक जीते जबकि मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने एक रजत और एक कांस्य और कोमल वाघमारे ने दो कांस्य पदक हासिल किये ।

भारतीय निशानेबाजों ने पिछली बार ब्राजील में हुए खेलों में तीन स्वर्ण और दो कांस्य समेत पांच पदक जीते थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में