IND vs NZ 1st T20: पहले टी20 में भारत की जीत, न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, अभिषेक शर्मा बने जीत के हीरो
India wins first T20 beats New Zealand : भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई और 48 रन से मैच हार गई। इसी के साथ भारत के पास अब सीरीज में 1-0 की बढ़त है।
IND vs NZ 1st T20, image source: bcci X post
- नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया
- अभिषेक शर्मा बने जीत के हीरो
- अभिषेक शर्मा ने खेली 84 रनों की पारी
- न्यूजीलैंड को 239 रनों का टारगेट दिया था
IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है। (India wins first T20 beats New Zealand) पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई और 48 रन से मैच हार गई। इसी के साथ भारत के पास अब सीरीज में 1-0 की बढ़त है।
भारत 48 रन से जीता
नागपुर में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हरा दिया है। (India wins first T20 beats New Zealand) 238 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। भारत के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। 1-1 विकेट अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और हार्दिक पंंड्या को मिला।
अक्षर पटेल हुए चोटिल
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। 16वें ओवर में वह गेंदबाजी कर रहे थे। (India wins first T20 beats New Zealand) डैरेल मिचेल ने सामने की तरफ जोरदार शॉट खेला। गेंद को रोकने की कोशिश में अक्षर के बाएं हाथ में चोट लग गई। अक्षर काफी दर्द में नजर आ रहे थे। उन्होंने ओवर पूरा नहीं किया और मैदान से बाहर चल गए। जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने बची हुई तीन गेंदें डाली।
भारतीय टीम ने 238 रन बनाए
इसके पहले भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बोर्ड पर टांग दिए। (India wins first T20 beats New Zealand) रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में कमाल की बैटिंग करते हुए दो छक्का और दो चौका मारा। वह 20 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 239 रन का लक्ष्य दिया गया था।
मैच में 149 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा था। (India wins first T20 beats New Zealand) अभिषेक शर्मा 35 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अभिषेक की पारी में 8 छक्के और 5 चौके थे। वहीं आज के मैच के हीरो रहे।
इन्हे भी पढ़ें:
-
- Surrendered Naxalites Appeal: दो दिन पहले सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने की शेष माओवादियों से समर्पण की अपील, जारी वीडियो में कही ये बातें..देखें
- CG Congress president: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा तेज, सामने आया इस युवा नेता का नाम, देखें
- Shayari in Hindi: शायरी में कहें अपनों से अपने दिल की बात, Attitude, Romantic , Love Shayari में व्यक्त करें जज्बात
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल


Facebook


