न्यूयॉर्क: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं अमेरिका के नियमित कप्तान मोनाक पटेल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है। आरोन जोंस टीम की अगुवाई कर रहे है। टीम दो बदलाव के साथ इस मैच में उतर रही है।
विराट ने 12 जून 2010 के दिन ही जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में विराट ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। टी20 में विराट को 14 साल हो गए हैं। अब किंग कोहली के पास एक और इतिहास रचने का मौका है। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 122 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 4113 रन बनाए हैं। जबकि कोहली के 119 मैचों में 4042 रन हैं। ऐसे में कोहली के पास बाबर को पछाड़ने का मौका रहेगा। कोहली अब बाबर आजम से 71 रन पीछे हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।