भारतीय एमेच्योर गोल्फर शौर्य दक्षिण अफ्रीका में शीर्ष 10 में
भारतीय एमेच्योर गोल्फर शौर्य दक्षिण अफ्रीका में शीर्ष 10 में
मालेलेन (दक्षिण अफ्रीका), आठ फरवरी (भाषा) भारत के शौर्य भट्टाचार्य शुरुआती दो दौर में 72 और 71 के स्कोर के साथ अफ्रीकन एमेच्योर चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर चल रहे हैं।
गत ब्रिटिश एमेच्योर चैंपियन एल्ड्रिच पोटगीटर शीर्ष पर चल रहे हैं। उनका कुल स्कोर आठ अंडर है।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों में मिलिंद सोनी (81 और 75), विनम्र आनंद (74 और 82) और हरिमोहन सिंह (79 और 88) ने निराश किया।
भाषा
सुधीर
सुधीर

Facebook



