भारतीय सेना एफटी ने त्रिभुवन सेना एफसी को हराया
भारतीय सेना एफटी ने त्रिभुवन सेना एफसी को हराया
जमशेदपुर, पांच अगस्त (भाषा ) पी क्रिस्टोफर कामेइ के पहले हाफ में किये एकमात्र गोल की मदद से भारतीय सेना एफटी ने दस खिलाड़ियों तक सिमटी त्रिभुवन सेना एफसी को डूरंड कप फुटबॉल ग्रुप सी के मैच में 1 . 0 से हरा दिया ।
नेपाल की त्रिभुवन सेना एफसी के तीन मैचों में एक ही अंक रहा जबकि भारतीय सेना के दो मैचों में तीन अंक हैं ।
भारतीय सेना के लिये क्रिस्टोफर ने 21वें मिनट में गोल दागा ।
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



