भारतीय एथलीट आगामी प्रतियोगिताओं के लिये अच्छी तैयारी कर रहे: पीटी ऊषा |

भारतीय एथलीट आगामी प्रतियोगिताओं के लिये अच्छी तैयारी कर रहे: पीटी ऊषा

भारतीय एथलीट आगामी प्रतियोगिताओं के लिये अच्छी तैयारी कर रहे: पीटी ऊषा

:   Modified Date:  March 3, 2023 / 10:26 PM IST, Published Date : March 3, 2023/10:26 pm IST

चेन्नई, तीन मार्च (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अघ्यक्ष पीटी ऊषा ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले एशियाई खेलों के लिये एथलीट अच्छी तैयारी कर रहे हैं और इसके लिये विभिन्न ट्रेनिंग शिविर अच्छे चल रहे हैं।

ऊषा ने यहां ‘लिटिल मिलेनियम किड्स मैराथन’ लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘एशियाई खेल इस साल हैं और ओलंपिक भी अगले साल है। विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में काफी तैयारियां चल रही हैं। सरकार पहले ही विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय शिविर आयोजित कर रही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हमें उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देनी होगी जो राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। कोचिंग शिवर और इस तरह की चीजें अच्छी चल रही हैं। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers