तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को

तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को

तोक्यो पैरालंपिक के लिये भारतीय एथलेटिक्स टीम का चयन 15-16 जून को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 16, 2021 2:26 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) तोक्यो मे अगस्त-सितंबर में होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिेय भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम का चयन 15 और 16 जून को यहां होने वाले दो दिवसीय ट्रायल के दौरान किया जाएगा।

ट्रायल्स का आयोजन सरकार के सुरक्षा दिशानिर्देशों और कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। ’’

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) कार्डधारक खिलाड़ी और तोक्यो ओलंपिक खेलों का न्यूनतम क्वालीफिकेशन मानदंड हासिल करने वाले खिलाड़ी ही ट्रायल्स में भाग लेने के पात्र होंगे।’’

तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किये जाएंगे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में