भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण और रजत…
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण और रजत : Indian badminton player created history, won gold and silver...
नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने स्लोवेनिया ओपन 2023 के फाइनल में सु ली यांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता तो वहीं रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। स्लोवेनिया के मारिबोर में खेले गये टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में समीर ने ताइवान के खिलाड़ी को 21-18, 21-14 से हराया।
यह भी पढ़े : एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, सेक्सी लुक देख फैंस बोले ‘सुपर हॉट’
रोहन और सिक्की की जोड़ी ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुस्च की जोड़ी को 21-15, 21-19 शिकस्त दी लेकिन फाइनल में इसी देश की जेस्पर टॉफ्ट और क्लारा ग्रेवसेन की एक अन्य जोड़ी से 12-21, 13-21 से हार गये।

Facebook



