भारतीय मुक्केबाज अनवर ने डब्ल्यूबीए अंतरमहाद्वीपीय चैम्पियनशिप में किया कमाल
भारतीय मुक्केबाज अनवर ने डब्ल्यूबीए अंतरमहाद्वीपीय चैम्पियनशिप में किया कमाल
दुबई, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाज फैजान अनवर ने यहां 10 राउंड तक चले कड़े मुकाबले में रूस के खुसेन बायसांगुरोव को खंडित फैसले से हराकर डब्ल्यूबीए (विश्व मुक्केबाजी संघ) अंतरमहाद्वीपीय चैंपियनशिप जीत ली।
कोलकाता के 24 वर्षीय अनवर ने बायसांगुरोव के खिलाफ संयमित और अनुशासित प्रदर्शन करते हुए पेशेवर करियर में 21 मुकाबलों में 21वीं जीत दर्ज की।
इस मुकाबले से पहले बायसांगुरोव का रिकॉर्ड 25 जीत और एक हार का था और वह 2018 से अपराजित थे।
अनवर के दमदार पंचों के साथ बायसांगुरोव पर दबाव बनाये रखा। उनके सटीक मुक्कों से रूस के मुक्केबाज के चेहरे के बाएं में काफी चोट आयी। इस चोट के कारण वह लय बनाये रखने में विफल रहे।
यह मुकाबला ‘आईबीए प्रोफेशनल’ द्वारा आयोजित एक बड़े पेशेवर मुक्केबाजी कार्यक्रम का हिस्सा था, जिसमें कई देशों के मुक्केबाजों ने भाग लिया।
अठारह साल की उम्र में अपने पेशेवर करियर को गति देने के लिए दुबई में बसने वाले अनवर ने लंबे समय तक मुकाबले की गति को नियंत्रित करने के साथ संयम और रणनीतिक सूझबूझ से काफी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी को मात दी और डब्ल्यूबीए अंतरमहाद्वीपीय बेल्ट पर कब्जा जमा लिया।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



